वसंती देवी सैकड़ों महिलाओं के साथ कलश यात्रा में हुई सम्मिलित

बक्सर अप टू डेट न्यूज़: पूर्व जिला परिषद सदस्या सह राजद नेत्री बुचिया देवी उपाख्य वसंती देवी सैकड़ों महिलाओं के साथ कलश यात्रा में सम्मिलित हुई.
कलश यात्रा का आयोजन श्री माता भगवती के पूजनोत्सव हेतु किया जा रहा था। कोई भी धार्मिक आयोजन हो, बाढ़ पीड़ित को सहायता दिलाना हो या महिलाओं के सम्मान की बात हो यह सबसे आगे खड़ी मिलती है। मिलनसार एवं ईमानदार छवि की वसंती देवी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद जी के भी करीबी है। उनके इसी मिलनसार छवि के कारण जनता इन्हें अब विधानसभा में भेजने की चर्चा कर रही है।
वीरेंद्र कश्यप
चौसा
Advertisement







