सबसे महंगी कुश्ती 15 हजार पर अंतरराष्ट्रीय पहलवान अविनाश कुमार ने किया कब्जा

वसंतपंचमी के अवसर पर नरबतपुर अखाड़ा पहलवानों के दम खम से हुआ गुलजार,यूपी बिहार के पहुचे थे पहलवान

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ |चौसा :- प्रखण्ड के नरबतपुर में शनिवार को विराट दंगल का आयोजन किया गया। हर साल की भांति इस साल भी पहले वसंत पंचमी की सुबह भव्य महावीरी झंडा का नगर भ्रमण किया गया उसके बाद दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक विराट दंगल का आयोजन किया गया।स्थानीय क्षेत्रों के अलावा दिल्ली आजमगढ़, मऊ, बनारस, चंदौली, जंगीपुर, बी एम पी पटना, दानापुर, ग़ाज़ीपुर के नामी गिरामी पहलवानो के अलावा दूर- दराज गांवों से भी पहलवानों का जमावड़ा हुआ था।कुछ पहलवान कड़ी मशक्कत के बाद बराबरी पर रहे तो कुछ ने पटकनी देकर अपना इनाम लेकर गौरान्वित हुए।निर्णायक की भूमिका पहलवान श्री भगवान यादव द्वारा निभाया गया।

ads buxar

इस इनामी दंगल के दूर दराज से आये सैकड़ो पहलवानों द्वारा अपना दम खम दिखया गया।जिसमे मे स्थानीय पहलवानों ने खुलकर दम दिखाया।वही स्थानीय लोगो को गवई पहलवान पिंटू नट की पहलवानी का इंतजार रहा।जिसकी पहलवानी बनारस के सुनील पहलवान के बीच हुई जिन पर कमिटी ने 10 हजार का इनाम रखा था।दोनों पहलवानों ने काफी देर तक अपने दावपेच के कला से दर्शको को जयकारी भरने को मजबूर कर देते थे।वही समय सीमा के अंदर पिंटू पहलवान ने सुनील पहलवान को धोबिया पछाड़ से पटखनी दे इनाम पर कब्जा जमा लिया।

मिर्जापुर के आशीष पहलवान ने लड़ने के लिए चैलेंज कर दिया

वही चौसा निवासी अंतराष्ट्रीय पहलवान भी अपने गांव की इस हर साल होने वाली पहलवानी में पहुंचे हुए थे।जिनको मिर्जापुर के आशीष पहलवान ने लड़ने के लिए चैलेंज कर दिया।इसपर अविनाश पहलवान द्वारा चैलेंज स्वीकार कर लिया गया।जिनपर कमेटी ने 15 हजार का इनाम रखा।इन दोनों पहलवानों की कुश्ती चौसा के ब्रिज बिहारी सिंह व बूचा उपध्याय द्वारा दोनो पहलवानों का हाँथ मिला शुरुवात की गई।इसके बाद अविनाश पहलवान द्वारा अपने कुश्ती प्रदर्शन करते हुए 3 मिनट के अंदर ही आशीष पहलवान को पटक कर चित कर दिया गया।मौके पर हजारों दर्शको के साथ मौजूद सैकड़ो अतिथियों द्वारा पहलवानों का उत्साहवर्धन भी किया गया।15 फरवरी से शुरू होगा मामा जी महाराज के पुण्य स्मृति सह पूजन महोत्सव

दंगल प्रतियोगिता में मौजूद अतिथियों ने कहा की गांवों में इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से लगता है कि हमने अपनी समृद्ध परंपरा को बरकरार रखा है।वही दंगल में आये अतिथियों ने जैसे प्रतियोगिता को जिंदा रखने के लिए आयोजको को धन्यवाद कहा। मौके पर,दीनबंधु सिंह, अशोक सिंह ,अरुण कुमार यादव, सुरेश सिंह, प्रेम दुबे, सतीश यादव, विजय यादव, संजय साधू, पूर्व मुखिया रामप्रवेश प्रसाद, सियाराम चौधरी, वीरेंद्र यादव आदि लोग शामिल थे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!