रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात युवक का शव, क्षेत्र में सनसनी
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | चौसा स्टेशन के लूप लाइन में रेल ट्रैक पर एक 40 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई| सफेद शर्ट व सफेद लोवर पहने हुआ है।पैर में प्लास्टिक की चप्पल और बगल में एक भगवा रंग का गमछा भी पड़ा हुआ है।

लथपथ सर से धड़ अलग कुछ दूरी पर पड़ा था। इस घटना की सूचना स्टेशन मास्टर व उसके बाद रेल पुलिस को दी गई। जहा रेल पुलिस पहुंच शव को अपने कब्जे में ले पहचान कराने की कोशिश में जुटी हुई है। अज्ञात होने पर पहचान रख शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है।
घटना चौसा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो के यात्री सेड के पीछे से गुजरने वाली लूप लाइन पर सुबह स्टेशन पहुंचने वाले लोगो ने जब पटरी से बिना सर का शरीर देखा तो यह बात पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई ।
GRP प्रभारी रामाशीष प्रसाद ने बताया किसी ट्रेन से कटकर युवक की मौत हुई है। हालांकि, इसकी पहचान अभी न हो सकी है।पहचान के लिये फोटो विभिन्न थाना में भेजा गया है।शव को अभी पोस्टमार्टम के बाद सुरक्षित रखा जायेगा।


