मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- मंगलवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। परिजनों को जब जानकारी हुई तो तुरंत इलाज के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहा से प्राथमिकी इलाज के बाद चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर किया दिया। वाराणसी जाने के क्रम में ही युवक की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार डुमरांव-बिक्रमगंज मार्ग पर मंगलवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यवसायी अजय साह पुत्र पन्ना लाल साह को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना कोरानसराय बाजार के समीप हुई। मौत के बाद परिजन शव लेकर वापस लौटे और कोरानसराय में आकर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।
जाम की खबर सुन पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझाकर जाम को खत्म कराया। इस मामले में कोरानसराय थाने पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
कोरानसराय थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात वाहन के टक्कर से युवक की मौत हुई है। घटना मंगलवार की सुबह की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।


