अपराध का योजना बना रहे पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार, जेल
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो बदमाशों को खलासी मोहल्ला से पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों बदमाश पिस्टल के बल पर राहगीरों के साथ मोबाइल लूट पाट करता था।

गिरफ्तार बदमाश की पहचान वीरू कुमार और निरंजन कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि हथियार के बल पर राहगीरों से मोबाइल, पैसा छीन लेता था।
थाना प्रभारी दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की दो युवक पिस्टल के साथ किसी अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने बताई हुई जगह पर छापेमारी करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ किया तो दोनों ने छिनतई की वरदात देने की बात स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि दोनों के निशानदेही पर कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है।


