लोडेड पिस्टल और जिन्दा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर पीर बाबा के पास से पुलिस ने दो युवकों को लोडेड पिस्टल और जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। इसमें से एक युवक नशे की हालत में पाया गया है। यह करवाई डीआईयू कि टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर की गई। घटना शनिवार की दोपहर की है।

गिरफ्तार दोनों युवक की पहचान बक्सर जिले के केसठ गांव निवासी अमरनाथ चौरसिया के पुत्र राज किशोर चौरसिया तथा उमेश यादव का पुत्र गुड्डू यादव के रूप में हुई है।
वही राजकिशोर चौरसिया नशे की हालत में पाया गया है। जिसकी पुष्टि सीएससी रघुनाथपुर के डॉक्टर द्वारा की गई है। दोनों को अवैध हथियार के साथ पकड़े जाने पर दोनों ने बताया कि सुबह से पार्टी में नाच गाने के बाद नाचने वाली को ब्रह्मपुर छोड़ने गये थे। वही से लौट रहे थे, अवैध हथियार के बारे में भी पुलिस द्वारा पूछताछ की गई है।
ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना पर स्पेशल स्पेशल क्राइम पुलिस द्वारा यह करवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। बताया कि 1 देसी लोडेड कट्टा और दो कारतूस के साथ एक बाइक को भी बरामद किया गया है।


