हल्दी रस्म में जा रही महिला को ट्रक ने मारी टक्कर,मौके पर मौत, पति- बेटी जख्मी
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- मुफ्फसिलथाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के समीप सड़क दुर्घटना में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई, वही दो गम्भीर रूप से घायल हो गए| दोनों की इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बक्सर-सासाराम स्टेट हाइवे को जाम कर दिया| वही मुआवजा की मांग करने लगे|
मिली जानकरी के अनुसार महिला अपने घर से बक्सर अपने बड़े ससुर के बेटे की हल्दी रस्म में जा रही थी, तभी चौसा के पास ट्रक की चपेट में आ गई और मौके पर ही मौत हो गई। तभी सड़क दुर्घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। पति और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया जा रहा है। अभी ग्रामीण शव को उठाने से प्रशासन को मना कर रहे हैं।
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अमित कुमार द्वारा बताया गया कि सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच शव को कब्जे में लेने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया गया है। मृत महिला की पहचान संतोष साह (30 वर्ष) की पत्नी अनिता देवी (27 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं संतोष और उसकी 12 वर्षीय बेटी खुशबू घायल है। परिजनों का कहना है कि अनिता, पति और बेटी के साथ हल्दी रश्म में शामिल होने जा रही थी।