तस्करी के लिए लाया जा रहा पशुओं से भरा ट्रक, 2 गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़| पशु तस्करी मामले में बक्सर पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक कंटेनर पर लदी 33 गायों को बरामद किया है। खास यह कि ट्रक में ही 33 में से कुल 17 गाय व सांढ़ की मौत हो चुकी थी, जबकि 16 जिंदा था। उक्त कंटेनर को पकड़ने के लिए पुलिस टीम बक्सर से ही पीछा कर रही थी। लेकिन ट्रक चालक पुलिस को चकमा दे तथा रास्ते में कई लोगों को कुचलने का प्रयास करते हुए नया भोजपुर तक पहुंच गया। बताया जाता है कि यहां खुद ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो रूक गई। जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ थाना लेकर आई। पुलिस ने लखनउ के पशु तस्कर गयासुद्दीन पिता मैनुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पकडे गए ट्रक पर लदे अधिकांश बछड़े व सांढ़ थे, वही जो गाये लदी थी वो भी दुधारू नहीं थी। जाहिर है इन्हें वधशाला पहुंचाया जा रहा है। हालांकि इस मामले में नया भोजपुर ओपी पुलिस कुछ बताने से परहेज कर रही है, लेकिन सूत्रों की मानें तो पशुओं को तस्करी कर नया भोजपुर ही लाया जा रहा था। वहीं जानकारों का कहना है कि इस मामले में मैनेज का खेल भी शुरू हो गया है। वही इस मामले में पशु क्रुरता अधिनियम की धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिस ने जो ट्रक जब्त किया है वह हरियाणा की है जिसका नंबर एचआर 38 टी 3150 है।
वधशाला पहुंचाने की जताई जा रही है आशंका
ट्रक से बरामद की गई अधिकांश मवेशी दुधारू नहीं थे। इनमें कई बछड़े और सांढ़ भी है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इन पशुओ को वधशाला पहुंचाया जा रहा था। गौरतलब है कि इसके पहले भी कई बार नया भोजपुर में पशु तस्करी का भंडाफोड़ हो चुका है। वही प्रशासन के नाक के नीचे इस गांव में अवैध तरीके से वधशाला संचालित होता है।
इस सम्बन्ध में एसपी मनीष कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली की मवेशी से भरी ट्रक यूपी से बक्सर में प्रवेश कर रही है। जो हरियाणा नंबर की एक ट्रक है। जब उसे रोका गया तो वो भागने लगा। जिसके बाद नया भोजपुर ओपी प्रभारी को सूचना दी गई। घेराबंदी के बाद पकड़ा गया। इस मामले में यूपी के लखनउ निवासी चालक को गिरफ्तार किया गया है। मामले में एफआईआर दर्ज करने के लिए पशु कु्ररता निवारण समिति के निरीक्षक कृष्णा कुमार को जानकारी दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।