ससुराल से घर लौट रहा ट्रक चालक आया ट्रेन की चपेट में, मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- बगेन गोला थाना क्षेत्र निवासी की गुरुवार को ट्रेन की चपेट में आने से भोजपुर में दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर सिकरिया हाल्ट के समीप अप लाइन पर मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। घटना की सूचना मिलते ही आरा रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार बगेन गोला थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर गांव निवासी राजेंद्र मिश्रा का 42 वर्षीय पुत्र संजय मिश्रा वह पेशे से ट्रक चालक था। इधर मृतक के परिजन ने बताया कि वह बराबर कुछ दिन अपने गांव एवं कुछ दिन अपने ससुराल पटना जाता रहता था एवं उनकी पत्नी अपने बच्चों के साथ अपने मायके पटना में ही रहती थी। दो दिन पूर्व वह अपने ससुराल पटना गया था।
भाई बहनों में दूसरे स्थान पर था संजय
सुबह जब वह ट्रेन से वापस घर लौट था। उसी दरमियान यह हादसा हो गया। इसके बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। बताया जाता है कि चालक दो भाई और तीन बहन में दूसरे स्थान पर था। उसके परिवार में पत्नी मुन्नी देवी, पुत्र आदर्श और पुत्री नंदिनी है। वहीं हादसे के बाद उसके घर में कोहराम मचा है।


