ट्रक और बाइक में टक्कर, मासूम समेत 2 की मौत

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर के समीप एक ट्रक और बाइक की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर में एक 4 वर्षीय मासूम समेत दो लोगो मौत हो गई। इस घटना के बाद दुर्घटना स्थल पर अफ़रातफ़री मच गई।

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार डुमरांव अनुमंडल के एकौनी गांव निवासी प्रेम शंकर पासवान अपनी 27 वर्षीय पत्नी किरण देवी एवं 4 वर्षीय बेटी अनु कुमारी के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर बक्सर से अपने गांव एकौनी लौट रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही 4 वर्षीय मासूम की मौत हो गई।
स्थानीय लोगों के सहयोग से 112 की टीम ने आनन-फानन में पति पत्नी दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने पत्नी को भी मृत घोषित कर दिया जबकि पति की हालत गंभीर बनी हुई है।
औद्योगिक थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में 4 वर्षीय मासूम के साथ एक महिला की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।


