शादी टूटने से परेशान युवती ने लगा ली फांसी
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | सिमरी थाना क्षेत्र के सबल पट्टी में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि नाटा कद होने के कारण उसकी शादी नहीं हो पा रही थी। लड़के वालों से कई बार रिजेक्शन मिलने के बाद युवती अवसाद में थी। इसके कारण उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक बलिहार गांव के बड़कागांव सबल पट्टी के इस्माइल अंसारी की बेटी 20 वर्षीय रानी कुमारी ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस का कहना है कि घरवालों से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक वह नाटे कद की थी, जिसके कारण कई बार उसकी शादी होते-होते रह गई। शादी के लिए लड़के वाले उसे देखते और फिर रिजेक्ट कर देते, जिससे कि वह गहरे अवसाद में थी।
सिमरी थानाध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की करवाई में जुटी हुई है।