134वी़ं जयंती पर स्वामी सहजानंद सरस्वती को किया नमन
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | 134 वी जयंती दंडी स्वामी सहजानंद सरस्वती जी का सिमरी में मनाया गया| इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री श्री 1008 स्वामी सुदर्शनाचार्य पीठाधीश्वर, विशिष्ट अतिथि दणिय स्वामी देवानंद सरस्वती, अतिथि ढडी सारदानंद सरस्वती संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं स्वामी सहजानंद सरस्वती के तेल चित्र पर पुष्पांजलि करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया|
पूर्व प्राचार्य इंद्रासन प्रधान ने अपने उद्बोधन के माध्यम से लोगों को बताएं कि स्वामी जी की कर्मभूमि रही सिमरी में आज यह कार्यक्रम मनाया जा रहा है| स्वामी जी के जीवन सदैव किसान मजदूरों के लिए समर्पित रहा और उनका संपूर्ण जीवन परमार्थ के लिए ही समर्पित रहा| भाजपा जिला अध्यक्ष माधुरी कुंवर अपने संबोधन के द्वारा समाज में स्वामी जी के विचारों को कैसे सारगर्भित किया जाए|
कार्यक्रम का संचालन प्रशांत कुमार राय एवं अध्यक्षता सुरेंद्र प्रसाद राय ने किया| इस मैके पर पूर्व प्रोफेसर बलराम ठाकुर, परमा यादव, दिनेश पांडे, मयंक राय, बलराम पांडे, रमाशंकर सिंह, शिवानंद राय, विनोद राय, अशोक प्रधान, जितेंद्र कुमार, मनोज राय, अमित कुमार ब्रह्मचारी चंदन राय , शेषनाथ ठाकुर समेत अन्य लोग मौजूद रहे|