खेत में काम कर रहे चाचा भतीजे की दर्दनाक मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़, डुमरांव | रविवार की देर शाम डुमरांव थाना क्षेत्र के अकालूपुर गांव स्थित बधार में विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से खेत में काम कर रहे चाचा भतीजा की दर्दनाक मौत हो गई। एक ही परिवार में दो लोगों की मौत की घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गई।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अकालूपुर गांव निवासी हरेराम यादव पिता जगमोहन यादव उम्र (52 वर्ष) और मंटू यादव पिता उमाशंकर यादव उम्र (19 वर्ष) रविवार की देर शाम धान की रोपनी के लिए लेवाड़ में खेत तैयार करा रहे थे। जानकार सूत्र के अनुसार हरेराम यादव ट्रैक्टर चला रहे थे और खेत लेवलिंग करने के लिए ट्रैक्टर के पीछे लकड़ी का पट्टा पर मंटू यादव बैठे थे। इसी दौरान खेत के बीचो बीच विद्युत प्रवाहित तार गुजर रहा था और पोल स्टेक में करंट प्रवाहित हो रहा था।
ट्रैक्टर पोल स्टेक में स्पर्श होते हैं ट्रैक्टर में विद्युत प्रवाहित हुआ, जिससे हरेराम यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और ट्रैक्टर के पीछे बैठा युवक करंट की चपेट में आने से चीखने चिल्लाने लगा। आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
इस घटना संबंध में एएसपी श्रीराज ने बताया कि विद्युत प्रवाहित करंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत की सूचना मिली है।मामले की जांच की जा रही है।