सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक जख्मी
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | राजपुर थाना क्षेत्र के रसेन गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा में दो युवको की मौके पर ही मौत हो गई है।वही एक साइकिल सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया है। जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा दोनो के शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दी|
मिली जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार की सुबह 10 बजे की है।परसदा गांव के निवासी रोहित चौधरी 17 वर्ष पिता झगड़ू चौधरी व मनीष चौधरी 19 पिता धीरेंद्र चौधरी दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर जलहरा की तरफ जा रहे थे। जैसे ही रसेन गांव के पास पहुंचे उसी समय अचानक गांव के ही सुभाष सिंह अपने साइकिल से आ गए। जिन्हें बचाने के दौरान बाइक चालक ने गाड़ी रोकने का प्रयास किया । लेकिन तेज रफ्तार होने के कारण साइकिल में टक्कर मार गाड़ी उछाल मारते हुए चाट किनारे पहुंच गयी। दोनों युवक पानी भरे चाट में चले गये।
राजपुर थानाध्यक्ष यूसुफ अंसारी द्वारा बताया गया कि मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।