ट्रैक्टर की चपेट में आने से मासूम की दर्दनाक मौत, गाड़ी जप्त
बक्सर अप टू डेट न्यूज़|ब्रम्हपुर:- बगेन गोला थाना क्षेत्र के बगेन गाँव मे ट्रेक्टर की चपेट में आने से एक मासूम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ट्रेक्टर को जप्त कर लिया है हालांकि चालक फरार हो गया। पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
![ads buxar](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/01/photo_2022-01-04_16-48-08.jpg)
मिली जानकारी के अनुसार बगेन गाँव में ट्रेक्टर से मिट्टी की ढुलाई कर रहा था। ढुलाई के क्रम में अपने घर के आगे खेल रहा एक 4 वर्ष का मासूम ट्रेक्टर के चपेट में आ गया। चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतक मासूम बच्चे की पहचान विकास आली का पुत्र अफजल आली के रूप में होइ है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बगेन गोला थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद ट्रेक्टर को जब्त कर लिया गया है। चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया गया है।
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2023/12/153-1024x1024.jpg)
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2020-07-12-at-9.37.18-AM-1024x440.jpeg)
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2022-08-30-at-12.41.50-PM.jpeg)