बदली स्कूलों की टाइमिंग, अब सुबह 6:30 से संचालित होंगे स्कूल
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | बढ़ती गर्मी और हीट वेव को देखते हुए बक्सर में सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है। बुधवार के अब स्कूल सुबह 6.30 बजे से लेकर 10.30 बजे तक ही संचालित होंगे।
बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल के निर्देश के बाद मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सूचना जारी करते हुए जिला के सभी सरकारी ,गैर सरकारी,एवं निजी उच्च एवम उच्च माध्यमिक विद्यालय अगले आदेश तक सुबह 6.30 बजे से 10:30 बजे तक ही रहेगा। साथ ही सभी शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि सभी पहले की तरह स्कूल में रहकर 11.30 बजे तक उपस्थित रहकर विद्यालय का कार्य देखेंगे।
जिले में पिछले पांच दिनों से प्रचंड गर्मी व लू का कहर जारी है।अप्रैल महीने में लगातार तापमान में वृद्धि हो रही है । मौसम विभाग के अनुसार तापमान में और वृद्धि होने की बात मौसम विभाग की तरफ से कही गई है। डीएमअंशुल अग्रवाल ने बच्चों के स्कूल के समय में परिवर्तन के साथ लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की है।
गर्मी में इन बातों का रखें ख्याल
धूप में जाते वक्त हल्के रंग के कपड़े पहनें।
तेज धूप में सिर को ढक कर रखें।
हल्का भोजन और मौसमी फलों का सेवन करें।
मवेशियों को दोपहर में बाहर नहीं निकालें।
बच्चों और पालतू जानवरों को बंद वाहनों में ना छोड़ें।
लू लगने पर शरीर को बार-बार ठंडे पानी से पोछें या नहाएं।