नाबालिग से गैंगरेप मामले में तीन गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | राजपुर थाना क्षेत्र के डिहरी गांव के रहने वाले दुष्कर्म के मामले में आरोपित बिट्टू कुमार ,बंटी कुमार और धनजी राजभर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है|
विदित हो की बुधवार के दिन गांव के मुन्ना राजभर की 15 वर्षीय लड़की बरेज घाट पर खेत पर काम करने के समय गायब हो गयी थी.जिसको लेकर कर्मनाशा नदी में काफी खोजबीन की गयी थी. जिसे गुरुवार के सुबह बरसाती नदी से इसे अचेत अवस्था में पुलिस ने बरामद किया था. जिसका इलाज करने के बाद मुन्ना राजभर के द्वारा लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी|
जिसमें पीड़िता ने इन सभी के खिलाफ अपना बयान दर्ज कराया है.जिस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेंज दिया है. हालांकि पुलिस ने उपचार के बाद ही संदेश व्यक्त किया था कि दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस अभी कई बिंदुओं पर जांच कर रही है|