सड़क पर उतरे हजारों नौजवान, शुरू किया विरोध प्रदर्शन
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | अग्निपथ योजना के खिलाफ बक्सर में दूसरे दिन भी छात्रों ने रेलवे ट्रैक जामकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सुबह ही हजारों छात्र एक साथ सड़क पर उतर गए। छात्रों ने शहर के ज्योति चौक, स्टेशन रोड को जाम कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है। छात्रों ने अप एवं डाउन लाइन को भी बाधित कर दिया है। छात्रों का कहना है कि सरकार अपना फैसला जल्द वापस ले नहीं तो छात्र अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।

केंद्र सरकार ने 14 जून को सेना की तीनों शाखाओं- थलसेना, नौसेना और वायुसेना में युवाओं की बड़ी संख्या में भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की है। इस स्कीम के तहत नौजवानों को 4 साल के लिए डिफेंस फोर्स में सेवा देनी होगी।
प्रदर्शनकारियों ने कहा, ‘रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को इसका ऐलान किया था कि अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीरों की नियुक्ति होगी, जिन्हें 4 साल के लिए सेना में नौकरी दी जाएगी। 4 साल बाद 75 फीसदी जवानों को 11 लाख रुपए देकर घर वापस कर दिया जाएगा। सिर्फ 25 फीसदी की सेवा में कुछ विस्तार होगा। इसी नए नियम को लेकर हंगामा व प्रदर्शन कर रहे हैं।’


