खेत पटवन को लेकर हुआ विवाद, ताबड़तोड़ चली गोलियां
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | राजपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर पंचायत के श्रीकांतपुर गांव में खेत के पटवन को लेकर हुए विवाद में चौकीदार के भाई उपेंद्र सिंह यादव घायल हो गए. जिनका ईलाज जलहरा के निजी अस्पताल में किया गया.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम गेहूं खेत के पटवन को लेकर गांव के ही रामयश यादव एवं उपेंद्र यादव के बीच विवाद हो गया. जिसमें दोनों तरफ से जमकर लात घुसे एवं लाठी डंडे चले. जिसमें उपेंद्र यादव घायल हो गए. घटना के बाद पुलिस ने पहुंचकर गांव के ग्रामीणों से शांति बनाए रखने का अपील किया.देर शाम लौटने के बाद भी शांति तो बना रहा.शनिवार की सुबह इसी मामले को लेकर दोनों पक्ष के तरफ से दहशत फैलाने के लिए लगभग आधा दर्जन से अधिक राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई. गोलियों की तड़तड़ाहत सुनते ही गांव के ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गया. लोग इधर-उधर भागने लगे.संयोग रहा कि उस समय बाहर कोई नहीं घूम रहा था नहीं तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी.
इसकी सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में एसआई रौशन अली, ईश्वर कुमार,उमाशंकर सिंह एवं अन्य पुलिस बल पहुंच कर गहन जांच पड़ताल शुरू कर दिया. जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से गोली के अग्र भाग के पिलेट को बरामद किया है.दोनों पक्ष से छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्ष के तरफ से दो दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है.