विकास कार्यों में सुस्ती नहीं, सजग व संवेदनशील होकर कार्यों को समय पर करे पूरा : केंद्रीय मंत्री

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ ;- पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे के द्वारा रेलवे एवं जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों के साथ जिला अतिथि गृह के सभा कक्ष में समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।

ads buxar

बैठक में इटाढ़ी गुमटी पर सड़क ऊपरीगामी पुल, पैदल ऊपरीगामी पुल एवं पहुंच पथ के निर्माण, चौसा में किसानों की समस्या, कानून व्यवस्था तथा वन, पर्यावरण व जिले में चल रहे अन्य विकास कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में सुस्ती नहीं होनी चाहिए। सजग व संवेदनशील होकर विकास कार्यों को समय पर पूरा करना है। ताकि जनता को समय से लाभ मिल सके।

बैठक में उपस्थित रेलवे के अधिकारियों ने इटाढ़ी गुमटी पर ओवरब्रिज के निर्माण की प्रगति से अवगत कराया। अधिकारियों ने बताया कि एक तरफ पाइलिंग का काम पूरा हो चुका है। दूसरी तरफ बिजली के पोल हटते ही कार्य शुरू हो जाएगा। पोल हटाने के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारी को माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री के द्वारा निर्देशित किया गया। केंद्रीय राज्यमंत्री के द्वारा गुरुवार को निर्माण स्थल का औचक निरीक्षण किया गया था। उन्होंने रेल अधिकारियों को निर्देशित किया कि नियमित रूप से जिला प्रशासन के संपर्क में रहें, किसी भी तरह के समस्या होने पर तुरंत संपर्क करें। ताकि किसी तरह की परेशानी निर्माण कार्य में उत्पन्न न हो।

किसानों की समस्याओं के अविलंब समाधान करे

चौसा पावर स्टेशन के अंतर्गत जमीन अधिग्रहण से संबंधित किसानों की समस्याओं के अविलंब समाधान व मुआवजा आदि को लेकर आवश्यक निर्देश एसजेवीएनएल के अधिकारियों को दिया गया। साथ ही जिला प्रशासन को इसमें सहयोग करने को निर्देशित किया गया।

बैठक में जिला पदाधिकारी बक्सर, वन प्रमंडल पदाधिकारी बक्सर, अपर समाहर्ता बक्सर, उप विकास आयुक्त बक्सर, जिला परिवहन पदाधिकारी बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) बक्सर, रेलवे से संबंधित पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित विभाग के पदाधिकारीगण उपस्थित थे|

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!