दौड़ते-दौड़ते युवक ने तोड़ा दम, अधूरा रह गया सेना में जाने का सपना

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | सोमवार की अहले सुबह औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत अहिरौली गाँव में एक दर्दनाक घटना घट गई। सेना भर्ती की तैयारी कर रहे 24 वर्षीय युवक चुनु चौबे की दौड़ के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गाँव में मातम पसर गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक चुनु चौबे, जो अहिरौली निवासी ऋषिकेश चौबे के पुत्र थे, रोजाना की तरह सोमवार सुबह अभ्यास के लिए निकले थे। पहले उन्होंने सरस्वती विद्या मंदिर मैदान में दौड़ लगाई और उसके बाद दलसागर खेल मैदान में अभ्यास करने पहुँचे। यहीं पर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वे जमीन पर गिर पड़े। घटना के वक्त चुनु अपने छोटे भाई और दोस्तों के साथ दौड़ रहे थे। उसी दौरान अचानक गिर जाने के बाद उनके साथी उन्हें आनन-फानन में पास के अस्पताल लेकर पहुँचे, लेकिन वहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।







