मंदिर से गहने व मुकुट चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रमीणों ने पकड़ा
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ |चौसा:- मुफस्सिल थाना क्षेत्र में आज कल चोरो व बदमाशो का हौसला दिन पर दिन बुलंद देखा जा रहा है।बुधवार को दिन दहाड़े पाण्डेयपटी स्थित एक मंदिर में चोरी करने पहुंचे चोर में एक चोर ग्रामीणों के हाथ लग गया।जिसकी पहले धुनाई की गई उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा उसे हिरासत में ले पूछताछ कर उसके अन्य साथी को भी पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।बताया गया पकड़े गए चोर के साथ वाले देवी की प्रतिमा से मुकुट व सोने की आँखे व गहने लेकर भाग निकले।मामले में स्थानीय निवासी के द्वारा लिखित आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई गई है।लगातार हो रही चोरी,छिनैती से ग्रामीणों में पुलिस द्वारा गस्ती सही ढंग से न करने को लेकर आक्रोश भी देखा जा रहा है।
देवी प्रतिमा की सोने की आंखे निकाल ली
मिली जनकारी के अनुसार बुधवार को पांडेय पट्टी स्थित घर के परिसर में कुछ चोर घुस आए थे। उन्होंने परिसर में स्थित दुर्गा मंदिर से चांदी का मुकुट तथा देवी प्रतिमा की सोने की आंखे निकाल ली। इसी क्रम में पड़ोसियों की नजर उन पर पड़ गई, जिसके बाद वह शोर मचाने लगे। जब तक सभी लोग वहां पहुंचे थे तब तक चोर भागने लगे लेकिन, भागने के क्रम में एक चोर पकड़ा गया।
स्थानीय निवासी दीनानाथ पांडेय के पुत्र मकरध्वज पांडेय ने बताया की कई चोरो में एक चोर को पकड़ा गया जो उसने स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर देवी प्रतिभा से मुकुट, सोने की आँखे तथा गहने आदि चोरी किए हैं।बाद में उन्होंने पकड़े गए चोर को पुलिस के हवाले कर दिया ।पकड़े गए चोर ने खुद को शांति नगर इलाके का निवासी बताया।
इस दौरान उसने लोगों को अपने कई नाम बताएं।वह अपने आप को कभी हिमांशु तो कभी सोनू कह रहा था।मामले में मुफस्सिल थाना के चौकी प्रभारी रमण कुमार से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि पकड़ा गया चोर धोबी घाट निवासी प्रमोद सिंह है।इसके और साथियों की भी गिफ्तारी करने व चोरी का समान बरामद करने का प्रयास चल रहा है।


