ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- शहर के नया बाज़ार पोस्ट ऑफिस के समीप बाइक से जा रहे एक युवक को ट्रेक्टर ने रौंद दिया। जिसमें युवक की मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी। वही, घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रेक्टर लेकर भागने में सफल रहा। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुच गई। मामले की जांच में जुट गई। वही, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पहचान औद्योगिक थाना क्षेत्र के रामोबरिया गाँव के रहने वाले गोबिंद कुमार के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि गोविंद सिंह नोकिया कम्पनी में सेल्स मैन के तौर पर कार्यरत थे। बुधवार को नया बाज़ार के तरफ से जा रहे थे जैसे ही पोस्ट ऑफिस के समीप पहुँचे पीछे से आ रही ट्रेक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जब तक कुछ समझ पाते तब तक ट्रैक्टर चालक ट्रेक्टर लेकर भागने में सफल रहा। वही, उपस्थित लोगों ने इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी। पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुच गई। वही, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकर ने बताया ट्रेक्टर के चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही, ट्रेक्टर चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।