शराब के साथ पकड़े जाने पर खुश हुआ वृद्ध, कहा ऐसी बात दंग रह गई पुलिस
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | उत्तर प्रदेश और बिहार को जोड़ने वाली चौसा कर्मनाशा पुल पर उत्पाद विभाग की टीम तैनात है। अधिकारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में 24 घण्टे UP से बिहार में प्रवेश करने वाले वहनों और पुरुष महिलाओं को बारीकी से चेक किया जाता है। इसी दौरान रविवार की देर रात UP से एक वृद्ध शराब लेकर बिहार में प्रवेश करते है पकड़ा गया। जो शरीर के कपड़े में देशी और विदेशी शराब की ट्रेटा पैक छुपा रखी थी।
पुलिस वालों ने बताया कि यह पहला व्यक्ति है जो पकड़े जाने पर खुश था। कहा कि जेल में खाना तो मिलेगी न साहेब मेरा कोई नही है। जिसकी बात सुन थोड़ा दुःख तो हुआ लेकिन गलत काम तो गलत होता है।
चौसा उत्पाद चेक पोस्ट पर पकड़े गए 60 वर्षीय वृद्ध कारोबारी ने शराब की खेप को अपने जैकेट, ट्राउज़र और शर्ट में इस तरह से छिपा रखा था। संदेह के आधार पर पुलिस ने जब धनसोई निवासी जोखन राम नामक उक्त 60 वर्षीय व्यक्ति को रोका और उनकी तलाशी ली तो उनके पास से एक-एक कर शराब के 11 टेट्रा पैक बरामद हुए। शराब की खेप को जब्त करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया।
चेक पोस्ट प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि यह जांच का विषय है की इसके परिवार में कोई है कि नही | UP से शराब लेकर आने के दौरान पकड़ा गया। जो अपने जैकेट और लोवर में शराब छिपा रखी थी।