राम का नाम भवसागर को पार करने में सक्षम : लक्ष्मी मिश्रा
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | चैसा/ अमर नवयुवक संघ चैसा द्वारा आयोजित श्रीराम कथा श्रवण कराने अयोध्या धाम से पहुंची लक्ष्मी मिश्रा ने बताया कि राम का नाम भवसागर पार कराने में सक्षम है। श्री राम की बाल लीलाओं का प्रसंग सुनाते हुए उन्होंने कहा कि एक बार माता कौशल्या ने श्री राम को स्नान एवं श्रृंगार करके पालने में सुलाया। फिर शालीग्राम को पूजन उपरांत भोग लगाया।वह देखती है कि श्री राम भोग पा रहे है।
वह दौड़कर पालने के पास गई तो श्री राम वहां पर सो रहे थे। अब माता कौशल्या डर गई। बाल लीलाओं का प्रसंग सुनाते हुए उन्होंने विश्वामित्र जी का अयोध्या पहुंचना, राजा दशरथ से श्री राम एवं लक्ष्मण को अपने साथ ले जाने का प्रसंग सुनाई।
इसी क्रम में राक्षसों का वध, अहिल्या का उद्धार सहित धनुष तोड़ने की प्रसंग सुधाकर भाव विभोर कर दी। श्रीराम कथा उपरांत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय सदस्य विनय जी ने कहां कि जो मन से लक्ष्य निर्धारित कर लें, वहीं लक्ष्मी है। आज इस लक्ष्मी मिश्रा जी से श्री राम कथा सुनना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है।