जिला कोषागार पदाधिकारी के सिर पर मारी गई हथौड़ा

नगर थाना क्षेत्र के मुसाफिर गंज मोहल्ले में सोमवार की शाम जिला कोषागार पदाधिकारी सुकर पासवान के घर पहुंच कर अज्ञात अपराधियों ने लोहे के हथौड़े से जानलेवा हमला किया है।जिसमें ट्रेजरी ऑफिसर गंभीर रूप से घायल हो गए,जिनका इलाज सदर अस्पताल बक्सर में चल रहा है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिला कोषागार पदाधिकारी अपने किराए के मकान में रहते है।प्रत्येक दिन की तरह सोमवार को भी कार्यालय से काम निपटाकर अपने आवास गए थे।देर शाम अपने सहयोगी शिवनारायण सिंह के साथ खाना बना रहे थे। कुछ काम के लिए शिवनारायण सिंह बाहर निकले। तभी पहले से घात लगाए लगभग पांच की संख्या में अज्ञात अपराधी उनके आवास के अंदर प्रवेश कर लोगे की हथौड़ी से हमला कर दिया।
अपराधियों ने हमला करने के बाद घर के दरवाजा एवं खिड़की को भी तोड़ दिया। अन्य सामान को भी बिखेर कर घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गयी।
घटना स्थल पर पहुंचे नगर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने घायल अवस्था में इनको अस्पताल पहुंचाया। इन्होंने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की भी पड़ताल की जा रही है ।गहन अनुसंधान के बाद इस घटना में शामिल अपराधियों को शीघ्र ही पकड़ा जाएगा।







