विक्रमादित्य गीता मिश्र उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रशासनिक भवन का हुआ उद्घाटन

बक्सर अप टू डेट: विक्रमादित्य गीता मिश्र उच्च माध्यमिक विद्यालय चौसा में इन्टरमीडिएट उत्तीर्ण 2025 के मेधावी छात्र/छात्राओं का प्रतिभा सम्मान समारोह और प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि बक्सर सदर विधायक की पत्नी अनुराधा देवी रही ।इस समारोह का मंच संचालन धनन्जय पाण्डेय, अध्यक्षता काॅलेज अध्यक्ष गीता प्रसाद मिश्र एवं धन्यवाद ज्ञापन काॅलेज प्राचार्य अरूण कुमार मिश्र ने किया।
प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण 23 और द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण 40 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो और मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भुवनेश्वर उपाध्याय, सचिव शारदा देवी, विपिन बिहारी, सुरेश प्रसाद, शिवाकान्त पाण्डेय, रंगनाथ चैबे, सिपु लाल श्रीवास्तव, सरवेश, मुन्ना पाण्डेय, अनुराधा कुमारी, जितेन्द्र कुमार मिश्रा, दिव्या कुमारी सहित अन्य अभिभावकों , ग्रामीणों की सहभागिता रही।







