चोरों के आतंक ने दी पुलिस को चुनौती, साढ़े तीन लाख का गहना चोरी

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ |  धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत समहुता पोखरा के समीप एक आभूषण की दुकान को रविवार की रात चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर तिजोरी को ठेला पर लाद कर ले गए। हालांकि सुबह में दुकान से कुछ ही गज की दूरी पर पुआल में छिपा कर रखे गए तिजोरी को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया।

सोमवार को घटना की सुचना मिलते ही समहुता पहुंचे एसडीपीओ धीरज कुमार ने जांच किया साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य एकत्रित किया। ज्ञात हो कि दिनारा के रहने वाले विष्णु वर्मा धनसोई दिनारा मुख्य पथ पर मुबारकपुर बाजार में लगभग तीन चार वर्षो से किराए की मकान में सोने चांदी एवं बर्तन की दुकान चलाते हैं। रविवार की रात वह दुकान बंद कर अपने गांव दिनारा चले गए। सोमवार की सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली कि दुकान का शटर टूटा हुआ है, जब दुकानदार दुकान पर पहुंचे तो देखे की सोने चांदी का आलमीरा अपने जगह से गायब हैं, वही दुकानदार ने बताया कि लोहे की अलमीरा का कुल वजन आठ क्विंटल था, जिसमे तीस ग्राम सोने का आभूषण व चांदी के गहने थे। वही नगदी पच्चीस हजार रूपए रखे हुए थे। वही ग्रामीणों का कहना है कि शटर को लोहे के यंत्र से उठा कर तोड़ा गया है, और आधा शटर हुआ उठा था। जब अंदर गए तो देखे कि तिजोरी ही गायब है, इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

विष्णु वर्मा ने बताया कि दुकान मे लगभग तीन लाख चौसठ हजार रुपए के सोने व चांदी के आभूषण थे, जो अब गायब हैं। वही मौके पर पहुंचे  एसडीपीओ धीरज कुमार ने कहा कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। वही उन्होंने बताया दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सामने खेत से लोहे की अलमीरा बरामद किया गया।

ज्ञात हो कि चोरों द्वारा खेतों में ले जाकर उसमे से सारा जेवर निकाल कर अलमीरा को पुआल से ढक दिया गया था। वही पुलिस द्वारा अगल बगल का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही हैं तथा बहुत ही जल्द उद्भेदन करने का दावा कर रही हैं।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!