पोखरे में नहाने गया किशोर की डूबने से मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- सिकरौल थाना क्षेत्र के बसांव कला स्थित एक पोखरे में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद से ही इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पोखरे के पास ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं सूचना पर सिकरौल थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच स्थानीय गोताखोर ने बच्चे के शव को पानी से निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बताया गया कि दोस्तों के साथ नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
मिली जनकारी के अनुसार सिकरौल थाना क्षेत्र के बसांव कला मठ के पास एक गहरा पोखरा है। स्थानीय निवासी मुन्ना राम का 15 वर्षीय पुत्र निर्भय राम दोपहर में पोखरे में दोस्तों के साथ स्नान कर रहा था। तभी वह नहाते नहाते गहरे पानी में चला गया। दोस्तों द्वारा बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह डूब गया जिस पर बच्चों की आवाज सुन ग्रामीणों ने स्थानीय गोताखोर के मदद से उसे पानी मे ढूढने का प्रयास करने लगे।
काफी खोज बिन के बाद शाम में पोखरे से शव निकालने में सफलता हासिल हुई। मौके पर पहुंची सिकरौल थाने की पुलिस द्वारा शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सिकरौल थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि सूचना पर पहुंच पुलिस ने किशोर के शव को पोखरे से निकलवाया गया। जिसका पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।