स्नान करने के दौरान डूब गया किशोर, NDRF की टीम ने खोज निकाली शव
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ |सिमरी प्रखण्ड स्थित गंगौली बांध के समीप बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान एक 10 वर्षीय बच्चा अचानक गहरे पानी मे चले जाने से डूब गया। बड़े भाई के साथ बांध पर शौच करनें के बहाने आया था। घटना की सूचना पर पहुंची रामदास राय OP की पुलिस द्वारा इसकी सूचना सीओ और NDRF की टीम को दी गई है। काफी खोजबीन के बाद दोपहर 1 बजे बच्चे को नदी से बरामद कर लिया गया। लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो गई थी।
मिली जनकारी के अनुसार गंगौली गांव निवासी दीपक चौधरी का 10 वर्षीय पुत्र दुर्गेश कुमार सुबह 7 बजे ही गंगा स्नान के लिए घर से निकला था।गंगौली बांध के पास नदी के बाढ़ के पांनी में स्नान करते अचानक गहरे पानी मे चला गया।और डूबने लगा जबतक कोई बचाने पहुंचता तब तक वह डूब चुका था।तीन घण्टे बाद पहुंची NDRF की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्चें के शव को पानी से बाहर निकाल लिया गया।
पिता दीपक चौधरी द्वारा बताया गया कि घटना के बाद सिमरी प्रखण्ड के बीडीओ और सीओ को फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन नही उठाये।पुलिस बच्चे के शव को पानी से निकलने के बाद कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।