खेलने के दौरान पेड़ पर चढ़ गया किशोर, गिरने से मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़|चौसा :- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नरबतपुर में शुक्रवार को सुबह एक 10 वर्षीय बच्चा संतुलन खो पेड़ से गिर गया। जिसे स्थानीय लोगो द्वारा तुरंत चौसा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डक्टरों ने चेक किया तो बच्चे की मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजन दहाड़ मारकर अस्पताल परिसर में ही चिखने चिल्लाने लगे।
इस सूचना पर घर पर आसपास के लोगो की काफी भीड़ लग गई। घटना के बाद से ही परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है।रिश्तेदार और आसपास के लोगो द्वारा परिवार को हिम्मत बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।जिसके बाद परिजनों से बिना बताये वह घर के पास बगीचे में चला गया।
बताया गया कि जय राम चौधरी का छोटा बेटा गौतम कुमार 10 वर्ष परिजनों को बिना बताये दोस्तो के साथ खेलने के लिए बगीचे की तरफ निकल गया था। बगीचे में पहुचने के बाद आम तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ गया। परिजन उसको इधर ढूंढ रहे थे।बताया गया कि वह पेड़ के काफी ऊपर चढ़ता ही जा रहा था।तभी उसका टहनी से अचानक बैलेंस बिगड़ गया।और पेड़ की टहनियों से टकराते हुए वह नीचे जमीन पर धड़ाम से गिर गया।यह देख आसपास के चरवाहों ने बगीचे में पहुंच बच्चे को उठा हास्पिटल ले जाने लगे।वही इसकी सूचना परिजनों को भी दी गई।जिसपर परिजन भी पीछे से हॉस्पिटल पहुंच गये।लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुचे ही डाक्टरो ने चेक कर बच्चे को मृत घोषित कर दिया।