प्रमोशन नहीं मिलने पर शिक्षकों ने किया DEO कार्यालय का घेराव
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | स्नातक शिक्षकों को पदोन्नति में विलंब को लेकर शिक्षकों में आक्रोश देखा जा रहा है। अचानक दर्जनों की संख्या में शिक्षक बाजार समिति रोड स्थित सर्व शिक्षा अभियान भवन पहुंच गए। जहां उन्होंने डीईओ कार्यालय के पास धरना-प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने कार्यालय का घेराव कर उनके विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। शिक्षक पिछले कई महीने से डीईओ के द्वारा पदोन्नति को लेकर टालमटोल करने को लेकर आक्रोशित थे। जिसके बाद आज आक्रोशित शिक्षकों ने डीईओ को घेरकर उनसे सवाल-जबाब भी किया।
शिक्षकों ने बताया कि बिहार के सभी जिलों में प्रधानाध्यापक में शिक्षकों को प्रोन्नति दे दिया गया है। बक्सर एकमात्र एकलौता जिला है, जहां 460 मध्य विद्यालय प्रधानाध्यापक विहीन है। यह स्थिति जिला शिक्षा पदाधिकारी के तानाशाही रवैया और मनमानी के कारण पदोन्नति उन्हें नहीं मिल सका है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती है, तब तक वे लोग डीईओ कार्यालय से नहीं हटेंगे । इसके साथ ही यदि अभी भी टाल मटोल किया गया तो डीइओ कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी।
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार द्विवेदी ने बताया कि सूची में मामूली गड़बड़ी है। जिसे दो दिनों में सुधार लिया जाएगा, जिसके बाद शिक्षकों को प्रोन्नति दे दी जाएगी।