जेल से रची गई शिक्षक हत्या की साजिश, 8 अपराधी गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- मुफस्सिल थानान्तर्गत ग्राम जगदीशपुर में 19 अप्रैल 22 को अपराधियों द्वारा शिक्षक सरोज कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस कांड के उद्भेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, बक्सर के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए कांड का सफल उद्भेदन किया गया।
थानाध्यक्ष इटाढ़ी द्वारा ग्राम गोपीनाथपुर के ददन यादव को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार ददन यादव से पूछताछ में ददन यादव द्वारा बताया गया कि चितरंजन सिंह की हत्या के केस में गवाही चल रही थी। जेल में बंद खूंटी यादव का बेटा यशवंत यादव उर्फ बड़क यादव गवाही पक्ष में देने के लिए बोला था परंतु चितरंजन सिंह के परिवार के लोग नहीं मान रहे थे।
इसी कारण जेल में बंद यशवंत यादव के कहे अनुसार नीरज यादव, आई0टी0आई0 फील्ड के पास, नीरज कुमार सिंह, पाण्डेयपट्टी के द्वारा जगदीशपुर में शिक्षक सरोज कुमार सिंह की हत्या किया गया। हत्या कारित करने वाले अभियुक्त को हत्या के पहले एवं हत्या के बाद मेरे द्वारा सुपारी का पैसा दिया गया। इस घटना को अंजाम तक मैने, संग्राम यादव और राजू यादव ने जेल में बंद यशवंत यादव के निर्देशानुसार पहुंचाया।
कपड़ा के साथ अपाची बाइक बरामद
गठित टीम द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए इस हत्या को अंजाम देने वाले नीरज यादव, नीरज कुमार सिंह को अवैध हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया एवं इस कांड में प्रयुक्त लाल रंग की अपाचे मोटरसाईकिल को बरामद किया गया तथा नीरज कुमार सिंह के द्वारा घटना के दिन पहने हुए कपड़ा को बरामद किया गया। अनुसंधान के दौरान संग्राम यादव, राजू यादव और रौशन कुमार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में इस हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया।
संग्राम यादव द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उसका हथियार उसके दोस्त नीतिश कुमार एवं सूरज कुमार रखे हुए हैं। इस सूचना के सत्यापन व आवश्यक कारवाई के दरम्यान एक देशी पिस्तौल एवं गोली बरामद हुआ।