पत्नी के चरित्र पर हुआ शक तो कर दिया हत्या, पति गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | धनसोई थाना क्षेत्र के समहुता गांव में पत्नी की हत्या करने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतक महिला की बड़ी पुत्री के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी, जिसमें पति, पुत्र समेत नौ लोगों को नामजद किया गया था।
हत्या का कारण पति द्वारा पत्नी के चरित्र पर किया जा रहा शक बताया जा रहा है। पुलिस ने फिलहाल दोनों पुत्रियों को अपनी अभिरक्षा में लेकर अल्पावास में रखवाया है ताकि उन्हें कोई खतरा न हो।दोनों बेटियां नाबालिग है। डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि केश बिहारी चौधरी बेंगलुरु की किसी फैक्ट्री में मजदूरी करता है। वह अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इसी बात को लेकर दंपती में अक्सर विवाद होता था।
तीन-चार दिन पहले एक बार फिर जब केश बिहारी बेंगलुरु से आया तो पत्नी ने उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया, जिससे नाराज होकर उसने अपने बेटे बजरंगी और अन्य पाटीदारों के साथ मिलकर पत्नी रुना देवी की हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस के सामने मृतक महिला की बड़ी बेटी आई जिसकी उम्र 14 साल के आसपास है। उसने अपने पिता भाई समेत कुल नौ लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज करा कर मां के हत्या का आरोप लगाया था।
बक्सर सदर डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि आरोपी घर वाले ही हैं। ऐसे में दोनों बेटियों को घर में रहना खतरे से खाली नहीं था इसलिए दोनों को फिलहाल अल्पावास गृह में रखा गया है, जबकि सभी फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।