मां सरस्वती के वैदिक मंत्रों की गूंज के बीच विद्यार्थियों ने की आराधना
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- विद्या की देवी सरस्वती की पूजा शनिवार को जिला सहित ग्रामीणों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर शहर के विभिन्न स्कूल, कॉलेजों, शिक्षण संस्थानों में देवी सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई। पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया।
कई शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। पूजा को लेकर छोटे-छोटे बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया। छोटी छोटी बच्ची साड़ी आकर्षक परिधान में विभिन्न पूजा पंडालों में देवी की प्रतिमा दर्शन कर रही थी। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी पंडाल बना कर मां सरस्वती की पूजा अर्चना धूमधाम से की गई। पूजा पंडालों में सुबह से ही गाजे-बाजे बजते रहे। भक्ति गीत के साथ साथ फिल्मी गीतों पर युवाओं को थिरकते देखा गया। जिससे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना रहा।
शहर स्थित दस्तक कोचिंग में धूमधाम के साथ मनाया गया सरस्वती की पूजा
शहर स्थित दस्तक कोचिंग में शनिवार को विद्या की देवी मां वीणावादिनी का पूजा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ धूमधाम व उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राएं उपस्थित होकर मां सरस्वती की पूजा पूरे भक्तिभाव से किया। पूजा के उपरांत अपने दोस्तों को अबीर गुलाल लगा कर गले मिल एक दूसरे को बधाई दी। वैदिक मंत्रों के उच्चारण से पूरा माहौल भक्तिमय हो रहा था। हर कोई इस पूजा को लेकर काफी उत्साहित दिखे। कार्यक्रम में निदेशक समीर भारद्वाज, नितीश सिंह, बिट्टू यादव, रोहित, नितेश, साची कुमारी, सलोनी, प्रीति राय, नीतू सिंह, आरती, प्रीति, प्रतिमा, स्मृति, रितिका, पूनम समेत कई विद्यार्थी उपस्थित रहे|