संत जॉन सीनियर सेकेंडरी के छात्रों का जलवा, लहराया परचम
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | सीबीएसई दसवीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट होते ही डुमरांव के काली नगर स्थित संत जॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल टेन प्लस टू परिसर में छात्र-छात्राओं के खुशी की लहर दौड़ गई।
बताया जा रहा है कि स्कूल के शत प्रतिशत छात्रों ने सफलता का परचम लहराया है। इस स्कूल स्तर पर सबसे अधिक अंक 12वीं सुनिधि, सोनी ने 91.20, शाश्वत आनंद 87.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हैं। वहीं 10वीं में छात्रों का शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। जिनमे सार्थक मिश्रा 92.00, ऋसाव राय 91.80, उमे कुसुम अख्तरव 88.20, अविनाश उपाध्याय 87.20, स्नेहा कुमारी राय 85.00, श्याम जी दुबे 84.00, अश्विनी चौबे 84.00, अंकित राय 83.60, आयुषी पटेल 83.00, शिवम कुमार तिवारी 80.08 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हैं।| शेष अन्य बच्चों का भी बेहतर रिजल्ट रहा।
बच्चों की बेहतर रिजल्ट पर खुशी जाहिर करते हुए स्कूल के डायरेक्टर डॉ रमेश सिंह ने कहा कि यह हमारे शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा सही दिशा में किए गए कठिन परिश्रम का परिणाम है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वचन दिया। इस सफलता पर स्कूल के प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ बच्चों को शुभकामनाएं दी।