सड़क दुर्घटना में छात्रा की मौत, दो जख्मी
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- नया भोजपुर ओपी क्षेत्र के प्रतापसागर के समीप बुधवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में एक बच्ची समेत दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगो द्वारा सभी को आनन फानन में पास ही के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा सभी का प्राथमिक उपचार किया गया, लेकिन छात्रा की स्थिति गंभीर होने के करण बेहतर इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल चिकित्सकों के द्वारा रेफर कर दिया गया है। इलाज कराने जाने के क्रम में ही छात्रा की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चिलहरी गांव निवासी रानी कुमारी पिता कन्हैया गुप्ता सड़क पार कर रही थी। उसी वक्त दूसरी दिशा से तेज रफ्तार में दो बाईक सवार आ रहे थे। जिनकी बाइक रानी और उसके पिता को अचानक सड़क पार करते देख संतुलन खोते हुए रानी से जा टकराए उसके बाद सड़क पर पलट गये। जिससे दोनो युवक भी गिर कर चोटिल हो गए। वही बाइक के धक्के से रानी कुमारी (10 वर्ष) को गंभीर चोट आई। आनन फानन में स्थानीय लोगो के द्वारा सभी घायलों को निजी अस्पताल ले जाया गया जहां दोनो युवकों का प्राथमिक इलाज किया गया।
बाइक सवार भी जख्मी
वही रानी को सर में गंभीर चोटे आई हुई थीं। जिसके कारण डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया गया है। सदर अस्पताल में भी उपचार के बाद बच्ची के सर में गंभीर चोट को देखते हुए चिकित्सकों के द्वारा बच्ची को वहां से भी वाराणसी रेफर कर दिया गया है। वाराणसी जाने के क्रम में रामगढ़ के समीप उसकी मौत हो गई। अन्य दो घायल बाईक सवार चक्की के बताए जा रहे है।
स्थानीय लोगो ने जानकारी देते हुए बताया की रानी के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। पिता कन्हैया गुप्ता मेहनत करके बच्चो का पालन पोषण करते है। रानी तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी है।