जवही में बाढ़ में डुबा छात्र, हुई मौत

बक्सर अप टू डेट: चक्की थाना क्षेत्र के अंतर्गत जवही दीयर गांव में बाढ़ में डुबने से एक छात्र के मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्र जवही दीयर गांव के अशोक शर्मा के पुत्र बिट्टू शर्मा के रूप में पहचान हुआ है। जिनकी उम्र लगभग 21 वर्ष बताई जा रही है।ग्रामीणों ने कहा कि बाढ़ के पानी में छात्र पानी से भींगते हुए स्कूल जाते है। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।
Advertisement







