सीबीएसई की परीक्षा में संत जॉन सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने लहराया परचम
बक्सर अप टू डेट न्यूज़, डुमरांव | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई परिणाम 2022 का जारी हो गया है। रिजल्ट आते ही छात्रों में खुशी दौड़ गई। इस साल सीबीएसई कक्षा 10 के छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 94.40 प्रतिशत है। बीते साल के मुकाबले 4.64 फीसद कम विद्यार्थी पास हुए। कुल 2109208 अभ्यर्थी रजिस्टर हुए, जिनमें से 1976668 विद्यार्थी पास हुए हैं। इस साल, लड़कियों ने लड़कों से 1.41% बेहतर प्रदर्शन किया है, क्योंकि लड़कियों ने कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 95.21% और लड़कों ने पास प्रतिशत के रूप में 93.80% दर्ज किया गया है।
वही, डुमरांव नगर स्थित संत जॉन सेकंडरी स्कूल डुमरांव के छात्रों का भी जलवा बरकरार रहा। जिनमें आदित्य बाला 94%, अदिति कुमारी 93%, रहमत 90% अमृतेश माधव 89%, नेहाल सर्राफ 88% लाकर विद्यालय समेत डुमरांव का नाम रौशन किया।
बच्चों के रिजल्ट के पर खुशी जाहिर करते हुए स्कूल की प्रिंसिपल निशा सिंह ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। वहीं स्कूल के निदेशक शिक्षाविद डॉ रमेश सिंह ने बच्चों की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी क्योंकि कोरोना काल के समय में जिस तरीके से शिक्षक व बच्चे मेहनत किए हैं, वह उसी का परिणाम है। इसके लिए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करने के साथ ही शिक्षक व शिक्षिकाएं धन्यवाद के पात्र हैं, जिन्होंने कड़ी मेहनत कर बच्चों को मार्गदर्शन दिया है।
निदेशक डॉ रमेश सिंह ने कहा कि स्कूल में शिक्षा का बेहतर माहौल का ही यह एक परिणाम है। जहां शत प्रतिशत छात्र छात्राएं बेहतर किए हैं। इस अवसर पर शिक्षकों में अनीश अख्तर खां, राकेश कुमार पांडेय, अरुण कुमार श्रीवास्तव, संजू सिंह, शीला सिंह, शुभम सिंह के साथ साथ अन्य शिक्षक और छात्र छात्राएं शामिल रही।