पंचायत स्तरीय टूर्नामेंट मैच में सोवां ने नंदन को 55 रन से हराया
बक्सर अप टू डेट न्यूज़|चौगाईं :- स्थानीय प्रखंड के मुरार खेल मैदान में पंचायत स्तरीय टूर्नामेंट का आगाज शुरू हो गया।पंचायत स्तरीय टूर्नामेंट गॉड ग्रेस स्कूल चौगाई के द्वारा खेला जा रहा है। खेल को देखने के लिए मुरार के ऐतिहासिक मैदान पर दर्शकों का खचाखच भीड़ भरा हुआ था। मुकाबला से पहले गॉड ग्रेस स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रगान और नेशनल प्लेज प्रस्तुत करके उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
पंचायत स्तरीय टूर्नामेंट नंदन और सोवा पंचायत से खेला गया। इस मैच में दोनों गांव के मुखिया भी उपस्थित रहे। नंदन पंचायत के मुखिया रामजी यादव और सोवा पंचायत के मुखिया शिवजी पासवान मौजूद रहे। इस मैच के अंपायर की भूमिका फरवरी बाबा और संदीप ने निभाया। दोनों अंपायरों ने दोनों टीम के कप्तान से टॉस करने के लिए निमंत्रण दिया।
15 ओवर के इस मैच में 9 विकेट खोकर 172 रन बनाया
टॉस का बॉस नंदन की टीम बनी। नंदन की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। 15 ओवर के इस निर्धारित खेल में सोवा की टीम ने धुआंधार शुरुआत करते हुए 15 ओवर के इस मैच में 9 विकेट खोकर 172 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें मोनू ने धुआंधार 24 बॉल पर 66 रन का योगदान दिया वही अमित ने 39 रन बनाए। जबकि योगेंद्र ने 25 रन बनाए। नंदन के तरफ से बॉलिंग में गोपाल ने दो विकेट,छोटू ने दो विकेट, उमेश ने दो विकेट और होल्डर ने दो विकेट लिए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नंदन की टीम 15 ओवर का खेल भी नहीं खेल सकी। मात्र 14 ओवर में 116 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें नंदन के बल्लेबाज भी विफल रहे। नंदन के तरफ से गोपाल ने 22 होल्डर ने 20,अखिलेश ने 17 और हरे राम ने 13 रन का योगदान दिया। बॉलिंग में सोवा की टीम के तरफ से राहुल ने दो विकेट,पुष्पेंद्र ने दो विकेट, मोनू ने दो विकेट,रजनी ने एक विकेट और योगेंद्र ने एक विकेट लिया है।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ऑलराउंडर प्रदर्शन करने वाले मोनू को दिया गया जिन्होंने अपने टीम की तरफ से 66 रन का योगदान दिया और दो महत्वपूर्ण विकेट भी लिया। इस मैच के कमेंटेटर के तौर पर मिस्टर मनोज, राजकुमार, जितेंद्र रहे। इस खेल के आयोजन कर्ता आदर्श युवा क्लब कोनही का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
मसहरिया और बराढी के बीच मुकाबला
मुरार के ऐतिहासिक मैदान पर गॉड ग्रेस स्कूल पंचायत स्तरीय टूर्नामेंट का चौथा सीजन का मुकाबला मसहरिया पंचायत और बराढी पंचायत के बीच खेला जाएगा।