सोहनी पट्टी निवासी शिवजी उपाख्य राजा पटेल 8सितम्बर से है लापता

बक्सर अप टू डेट न्यूज: शिवजी कुमार उपाख्य राजा पटेल दिनांक 8सितम्बर 2025को लगभग आठ बजे रात को किसी से बिना कुछ कहे घर से निकल गए.
अगले दिन शाम तक भी घर वापस नहीं आने पर उनके पिता कृष्णा चौधरी द्वारा पता लगाया जाने लगा। राजा पटेल का मोबाइल नंबर 8581000042भी स्विच आफ बता रहा है।कहीं से भी पता नहीं लगने पर थानाध्यक्ष के गुमशुदगी दर्ज कराई गई।
शिव जी कुमार उपाख्य राजा पटेल सोहनी पट्टी वार्ड नं 22बक्सर के निवासी है। घर से निकलते समय हाफ सफेद रंग का टी शर्ट एवं ब्लू रंग का जींस पहने थे। इनसे संबंधित कोई भी सूचना पिता कृष्णा चौधरी मोबाइल नंबर 6200122309पर दी जा सकती है।
Advertisement







