शर्मसार हुआ शिक्षा का मंदिर, विद्यालय में मिला शराब की बोतलें, कंडोम और जोशवर्धक दवाई
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है। बिहार में शराब पीना और बेचना कानूनी अपराध है। स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है। लेकिन एक नया मामला सामने आया है। मामला यह है कि एक स्कूल से शराब की खाली सैकड़ो बोतले, उपयोग की गई कंडोम, शक्तिवर्धक दवाई की पैकेट के साथ नमकीन की खाली पालथिन मिली है। और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह मामला चौसा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय जलीलपुर का है जहां विद्यालय के खाली पड़े कमरों सीढ़ियों के नीचे तथा अन्य जगहों पर देखी जा रही हैं। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सीढ़ियों पर पान और गुटके की पीक थूकी गई है। वीडियो वारयल होते ही ग्रामीणों में आक्रोश है। प्रशासन और शिक्षकों पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार द्विवेदी से फोन पर बात करने पर उन्होंने बताया कि इस बात की जानकारी मिली है, लेकिन यह जांच का विषय है कि स्कूल में कंडोम, जोशवर्धक दवाई, शराब की खाली बोतलें और सिगरेट इतने मात्रा में कहां से आए। यह एक दिन का नहीं होगा। रात में स्कूल में किसी गार्ड की व्यवस्था नहीं है। हो सकता है कि असामाजिक तत्वों के द्वारा स्कूल के कैंपस में रात में अनैतिक काम किया जाता हो, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा।