ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त बनाने को लेकर एसडीएम ने की बैठक
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | शहर में आगामी 12 मई से 28 जून तक रामरेखा घाट पर आयोजित होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों, मुंडन संस्कार के दौरान शहर में अधिक भीड़ होती है। इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था के साथ विधि व्यवस्था को दुरुस्त बनाने को लेकर एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा ने बुधवार को बैठक किया।
जिसमें गंगा नदी में क्षमता से अधिक नाव पर सवारी बैठाने पर कार्रवाई करने को लेकर बीडीओ दीपचंद जोशी और नगर थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार को गश्ती के लिए निर्देशित किया गया। वही श्रद्धालुओं की सहायता के लिए प्रशासन एवं जनसेवा संगठन द्वारा विचार विमर्श किया गया। और जिम्मेवारी सौंपी गई। जिसमें एमपी उच्च विद्यालय के सामने फर्स्ट एड कैंप एवं प्यायु की व्यवस्था रेडक्रास द्वारा की जायेगी। वही गोयल धर्मशाला और पोद्दार भवन के सामने प्यायु की व्यवस्था आदर्श गौशाला कमिटी द्वारा किया जायेगा।
पीपी रोड अलका सिनेमा व मेन रोड सत्यदेव मिल के समीप चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा, सिविल लाइंस सब जेल के समीप लायंस क्लब, अमला टोली और सेंडिगेट पर रोटरी क्लब द्वारा प्यायु की व्यवस्था किया जायेगा।
बैठक में रोटरी अध्यक्ष रवि किरण, सचिव आशुतोष स्थाना, कार्यकारी रेडक्रास सचिव श्रवण तिवारी, अध्यक्ष डी सी इम्युनाइजेशन हनुमान अग्रवाल, सचिव चैंबर ऑफ कॉमर्स, उपाध्यक्ष एवं सचिव आदर्श गौशाला के अलावा अन्य मौजूद रहे।