बुलेट को बचाने में गड्ढे में पलटी स्कॉर्पियो, 4 की हालत गम्भीर
बक्सर अप टू डेट न्यूज़, डुमराव |कृष्णब्रम्ह थाना क्षेत्र के ढकाईच गांव के पास बुलेट सवार को बचाने में स्कॉर्पियो सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।जिसमें सवार सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों सभी को डुमराव अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि हालत गम्भीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया ।वही मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जानकारी ली और परिजनों को सूचित कर दी।वही बुलेट सवार उसी वक्त वहां से फरार हो गये।
घटना सोमवार की दोपहर 1 बजे बक्सर-पटना NH 84 पर हुई है। लोगों ने बताया कि पटना की तरफ से स्कार्पियो आ रही थी।बुलेट भी पटना की तरफ से ही आ रहा था।स्कॉर्पियो वाला जब पास लेना चाहा तो बुलेट बिना देखे और उसी के साइड में चला गया ।जिसे बचाने के चक्कर मे स्कॉर्पियो सड़क के किनारे पेड़ से टकरा पलट गई।
घायलों में सभी लोग भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरिसवन गांव के निवासी हैं।जिसमे यज्ञ नारायण तिवारी, आदित्य नारायण तिवारी, बच्चा नंद तिवारी तथा उनका चालक है।गाड़ी से एक पोस्टर भी मिला है। जिस पर यज्ञ नारायण तिवारी को बखोरापुर वाली काली मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष बताया गया है।