स्कार्पियो ने महिला में मारा धक्का, मौके पर मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़, इटाढ़ी | शनिवार की दोपहर में इटाढ़ी थाना क्षेत्र के इटाढ़ी -बक्सर मार्क पर सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। मृत महिला की पहचान नाथपुर निवासी लक्ष्मण राम की पत्नी 70 वर्षीय लक्ष्मीना देवी के रूप में होइ है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर अपने गांव नाथपुर से पैदल राशन लेने इटाढ़ी जा रही थी। जाने के क्रम में ही बैरी मोड़ के समीप तेज गति से आ रहे एक स्कार्पियो ने धक्का मार दिया। धक्का लगने से वृद्ध महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इटाढ़ी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया की वाहन के चपेट में आने से महिला की मौत होइ है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही वाहन का पता लगाया जा रहा है।