सदर प्रखंड प्रमुख की गिर गई सरकार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | जिला अंतर्गत सदर प्रखंड कार्यालय स्थित सभाकक्ष में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख पर लाये गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा एवं मत विभाजन के लिए बैठक बुलाई गई थी। जिसमे प्रमुख फुलपातो देवी पर अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया।
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रखंड परिसर में शांति व्यवस्था एवं विशेष सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया था। सभी पंचायत से पहुंचे पंचायत समिति सदस्यों का पहचान करने के बाद उन्हें सदन में जाने की अनुमति दिया जा रहा था। अविश्वास पर बहस की कार्रवाई कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ रोहित कुमार के निर्देशन में आरंभ की गयी। जिसकी अध्यक्षता महदह पंचायत के बीडीसी ओमप्रकाश कमकर ने किया। बैठक में प्रखंड प्रमुख फुलपातो देवी के खिलाफ दायर किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के बाद मत विभाजन की प्रक्रिया शुरू की गयी। जिसमें अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन के पक्ष में 13 मत पड़े। इस तरह सदर प्रखंड प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया।
मत विभाजन के बाद बीडीओ रोहित कुमार ने घोषणा करते हुए बताया कि प्रखंड प्रमुख कुर्सी चली गयी है जिसका लिखित रिपोर्ट जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को भेजा जाएगा। जहां से चुनाव आयोग के तरफ से सूचना मिलने पर प्रखंड प्रमुख के लिए चुनाव कराया जाएगा। वहीं प्रमुख के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाने वाली कमरपुर पंचायत की बीडीसी शोभना कुमारी ने कहा की प्रखंड प्रमुख द्वारा समय पर बैठक नहीं कराया जाता था साथ ही पंचायत समिति सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता था। जनता के विश्वास पर हमलोग खरे नहीं उतर पा रहे थे पंचायत का विकास नहीं कर पा रहे थे। काफी शर्मिंदगी महसूस हो रही थी जिससे हम लोग अविश्वास लाये थे। वही उन्होंने कहा की पंचायत समिति सदस्य हमको मौका देते है तो पक्ष और विपक्ष को साथ लेकर चलेंगे और विकास करेंगे।
बीडीओ रोहित कुमार ने बताया की अविश्वास को लेकर कमरपुर पंचायत की बीडीसी शोभना कुमारी द्वारा 21 पंचायत समिति सदस्यों में से 12 सदस्यों ने हस्ताक्षर किया था। जिसपर शुक्रवार को मत विभाजन किया गया जिसमे 15 सदस्य उपस्थित हुए थे अविश्वास के पक्ष में 13 और विपक्ष में 2 मत पड़े इस तरह प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव हार गए। वही प्रमुख द्वारा अविश्वास पर हारते ही राजनीतिक गलियारे में सरगर्मी बढ़ गई है।