अभाविप ब्रह्मपुर प्रखंड संयोजक बने सदानंद पाण्डेय
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ |अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ब्रह्मपुर इकाई के गठन कार्यक्रम का आयोजन +2 बी. एन. उच्च विद्यालय ब्रह्मपुर के सभागार में किया गया। जिसकी अध्यक्षता अभाविप के जिला संयोजक अविनाश पांडेय ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद गीत गाकर प्रियांशु शुभम द्वारा किया गया। उसके बाद ऋतुराज चौधरी अविनाश पांडेय मनिष सिंह, प्रियांशु, शुभम, रजत वर्मा, अभिनंदन मिश्र और शशिकांत कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया ।
कार्यक्रम के दौरान सदानंद पाण्डेय को प्रखंड संयोजक तथा अमित पाण्डेय और विक्की पाण्डेय को प्रखंड सह संयोजक मनोनीत किया गया। वही प्रखंड खेल प्रमुख आशीष कुमार पांडेय प्रखंड एसएफएस प्रमुख विवेकानंद पांडे प्रखंड एसएफडी प्रमुख ओंकार नाथ पांडेय प्रखंड कला मंच प्रमुख सिद्धार्थ पाण्डेय को मनोनीत किया गया वही प्रखंड कार्यसमिति सदस्य राहुल पांडेय, बालदेव कुमार, शुभम दुबे, अनमोल कुमार, सुरज पाण्डेय, राज गौरव वर्मा और शनि पाण्डेय को दायित्व दिया गया।
सभा को संबोधित करते हुए अभाविप बक्सर भोजपुर के विभाग संयोजक ऋतुराज चौधरी ने नवीन इकाई को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हित के साथ साथ राष्ट्रहित के लिए कार्य करती है इसलिए विद्यार्थी परिषद भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। वही नवनियुक्त प्रखंड संयोजक सदानंद पाण्डेय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एक ऐसे शिक्षा परिवार की संकल्पना करती है, जिसमें शिक्षक और छात्र मिलकर एक बेहतर शैक्षणिक माहौल बने इसके लिए परिषद कार्य करती है। इसी संकल्पना के साथ विद्यार्थी परिषद कार्य करेगी।