घर जा रहे रिटायर्ड जवान से 2 लाख 90 हजार की छिनतई
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के मृत नहर के समीप बाइक सवार अपराधियाें ने बीएसएफ के रिटायर्ड जवान से पैसाें से भरा झाेला झपट कर ले भागे। घटना के बाद पीड़ित जवान ने नगर थाना में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना के सम्बन्ध में सिमरी थाना क्षेत्र के डुभा गंगौली गांव के अवध बिहारी ठाकूर बीएसएफ से रिटायर होने के बाद जासाे रोड में मकान बनाकर रहते हैं। उनकी नातिन की शादी तय हुई थी। शादी में खरीदारी करने काे लेकर जवान साेमवार काे एसबीआई से 2 लाख 90 हजार रुपए की निकासी किए। निकासी के बाद पैसा झाेला में लेकर सिन्डिकेट के तरफ जा रहे थे। उसी दौरान मृत नहर के समीप बाइक सवार अपराधियों ने झपट्टा मार पैसों से भरा झोला लेकर फरार हाे गए। जब तक पीड़ित जवान कुछ समझ पाते तब तक अपराधी फरार हाे गए। पीड़ित ने घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सड़क पर गिरा मिला 40 हजार रुपए
मृत नहर के समीप साेमवार काे सड़क किनारे 200 सौ की दाे गड्डी गिरी हुई दाे लाेगाें काे मिली। स्थानीय लाेगाें ने उक्त पैसे काे नगर थाना के हवाले कर दिया। अंदेशा जताया जा रहा है कि पैसा छीनकर भाग रहे अपराधियों से पैसाे का गड्डी गिर गया हाेगा। उसी दौरान स्थानीय सांसद के पुत्र अविरल शाश्वत और भाजपा मंडल अध्यक्ष साेनु कुमार उक्त रास्ते से गुजर रहे थे। पैसों को उन लोगों के सहयोग से टाउन थाना के हवाले कर दिया गया।
नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि रिटायर्ड सेना के जवान से पैसों की छिनतई हुई है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं सड़क पर गिरे पैसों की भी जांच की जा रही है। अगर वह पैसा जवान का हुआ तो उसे लौटाया जाएगा। वहीं छिनतई के मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।