सेना बहाली में टीओटी हटाने की मांग को लेकर रेलवे ट्रैक जाम
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- बुधवार को सेना अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। सेना बहाली में टीओटी हटाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने बक्सर में रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। इसके अलावा अभ्यर्थियों ने कई जिलों में भी जमकर हंगामा किया। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस और जीआरपी द्वारा अभ्यर्थियों को समझाने का भी प्रयास किया गया, लेकिन वे फिलहाल अपने मांगों पर अड़े हैं और किसी की सुनने को तैयार नहीं है।
सेना बहाली के नये नियम को लेकर उग्र हुए बहाली के दौड़ लगाने वाले छात्रों ने दिल्ली कोलकाता लाइफ लाइन रेलवे ट्रैक बक्सर स्टेशन के मालगोदाम को जाम कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर रेल सुरक्षा बल , रेल थाना,नगर थाना समेत बक्सर समेत रेल प्रबन्धक पहुंचे। जहां युवाओं को काफ़ी समझाने का प्रयास किया गया। हालांकि यह जाम काफी कम समय रहा। जिसके बाद रेल प्रशासन द्वारा युवाओं को समझा बुझाकर 10 मिनट के अंदर खाली करा यातायात शुरू कराया गया।
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि नेता हो या विधायक, सभी को 5 साल का समय मिलता है, हमारा 4 साल में क्या होगा। हमारे पास पेंशन की भी सुविधा नहीं है। 4 साल बाद हम रोड पर आ जाएंगे। उनका कहना है कि सेना बहाली में टीओटी हटाया जाए।
अभ्यर्थियों ने कहा कि सेना में जिस तरह पहले नौकरी मिलती थी। वो बरकरार रहे। लिखित परीक्षा शीघ्र आयोजित की जाए। उम्र सीमा 17.5 साल से 21 वर्ष की जगह 23 साल तक कि जाए। ये उनकी प्रमुख मांगे हैं। अभ्यर्थियों ने बताया कि 2021 में सेना में बहाली हुई थी।फिजिकल में पास हुए थे। उनका मेडिकल हुआ था। मेडिकल निकलने के बाद अब एक साल से लिखित परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं।