जुए के अड्डे पर छापेमारी, शराब, मोबाइल के साथ 16 जुआरी गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- जिले के विभिन्न जगहों पर चल रहे जुए के अड्डों की मिल रही शिकायत पर पुलिस ने एक टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया गया । पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर किया गया जिसकी भनक किसी को न लगी और नाही की किसी को सम्भलने का मौका मिला । इस दौरान शहर के विभिन्न इलाकों से कुल 16 लोग गिरफ्तार किया गया। इनके पास से लगभग 65 हजार रुपये, मोबाइल फोन और शराब बरामद हुआ। पुलिस सबकी कुंडली खंगाल रही है। सभी पकड़े गए युवको से पूछताछ जारी है। सूचना के अनुसार एसपी नीरज कुमार सिंह ने विशेष योजना के तहत यह कार्रवाई की।

इस अभियान में अलग से टीम बनाई गई। जिसका नेतृत्व प्रशिक्षु डीएसपी अमरदीप कर रहे थे। कुल मिलाकर ऐसी पुख्ता योजना बनी की, जुए का अड्डा चलाने वालों को भी भनक नहीं लगी। पुलिस किस रास्ते से घुस रही है कहाँ पहुंची। लोकेशन वाले को भी पता नही चला जिसके कारण पुलिस का प्लान काम कर गया। छापामारी का असर रहा कि कुल 16 लोग पकड़े गए।मौके से शराब भी बरामद हुआ है।
गिरफ्तार युवकों से पूछताछ हो रही है। छापेमारी के समय एसपी स्वयं सादे लिबास में घूम रहे थे।


